Select Date:

हमास जंग के बीच इजराइल में नए युद्ध का डर:लगातार रॉकेट दाग रहा हिजबुल्लाह

Updated on 04-07-2024 11:18 AM

7 अक्टूबर 2023 को हमास हमले के बाद शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध को 9 महीने होने को आए हैं, फिर भी इजराइल में हमले का असर दिखता है। इजराइल में सभी सरकारी कार्यालय खुले हुए हैं लेकिन स्टाफ की कमी है क्योंकि कई लोगों को रिजर्व सैन्य सेवा के लिए बुलाया गया है।

कई इमारतों और कारों पर पहले से ज्यादा इजराइली झंडे दिखाई देते हैं। साथ ही संदेश लिखा रहता है ‘हम साथ हैं, हम जीतेंगे’। इजराइल की हर गली और दीवारों पर हमास की कैद में मौजूद लोगों के पोस्टर दिखाई देते हैं, जिनमें तस्वीर के साथ लिखा है- ‘अपहरण’। हमास ने हमले के बाद 250 लोगों को बंधक बना लिया था, इनमें से 100 रिहा हुए, जबकि सौ ज्यादा लोगों के परिजनों को अपनों की रिहाई का इंतजार है।

बंकरों में खाना-पानी जमा कर रहे इजराइली
इसी बीच, इजराइल में एक और मोर्चे पर जंग के आसार बनते दिख रहे हैं। उत्तरी गाजा में हिजबुल्लाह के हमले बढ़ने के बाद कई हिस्सों को खाली करा लिया गया है। वहां के लोगों को दक्षिण इजराइल के होटलों में भेजा गया है। हिजबुल्लाह के बड़े हमले की आशंका को देखते हुए इजराइली लोगों ने अपने घरेलू बंकरों में भोजन, पानी और अन्य चीजें जमा करना शुरू कर दी है।

इजराइली राष्ट्रीय बिजली ग्रिड के अधिकारी शॉल गोल्डस्टीन ने कहा कि अगर उत्तर में युद्ध होता है तो हम बिजली का वादा नहीं कर सकते। उनके बयान से इजराइल में जनरेटर की बिक्री बढ़ गई है। गाजा युद्ध के बाद इजराइल में जनरेटर आयात बढ़ा है। यह पहले के 5% से बढ़कर अब 25% हो गया है। अधिकांश आयात अमेरिका और ब्रिटेन से हो रहा है।

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह कमांडर की मौत से तनाव बढ़ा
इजराइल ने बुधबार को दक्षिण लेबनान के टायरे शहर पर हमला किया। इसमें हिजबुल्लाह का एक कमांडर मुहम्मद निमाह नासिर (हज्ज अबू निमाह) मारा गया है। हिजबुल्लाह ने भी कमांडर की मौत की पुष्टि की है। इसके बाद लेबनानी क्षेत्र से इजराइल के उत्तरी हिस्से में रॉकेटों की बौछार कर दी गई। हालांकि, जान-मान के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इस हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि IDF हिजबुल्लाह के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार रहेगी, हालांकि प्राथमिकता बातचीत के जरिए समाधान निकालने की है।

इससे पहले, अमेरिका में यात्रा के दौरान गैलेंट ने कहा थी कि हम लेबनान को पाषाण युग में भेज सकते हैं। कई देशों ने अपने नागरिकों को लेबनान यात्रा के खिलाफ चेतावनी दी है। वहीं, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्ला ने इजराइली एयरपोर्ट और साइप्रस पर हमले की धमकी दी थी।

गाजा में फैली त्वचा संबंधी खतरनाक बीमारियां, डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे चपेट में
इजराइली सेना (IDF) के हमलों में अब तक 37,953 लोगों की मौत हुई हैं। IDF के आदेश के बाद गाजा के 23 लाख फिलिस्तीनी आए दिन यहां से वहां भटकने के लिए मजबूर हैं। गंदी परिस्थितियों के चलते 1.50 लाख से अधिक बच्चे त्वचा संबंधी खतरनाक बीमारियों से ग्रस्त हो गए हैं।

मध्य गाजा के डेर एल-बलाह कैंप में रहने वाले एक परिवार का कहना है कि हम रेत पर सोते हैं। बच्चों के शरीर पर सफेद और लाल रंग के चकते हो गए, दिनभर खुजली हो रही है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 05 October 2024
तेहरान/नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट में लगातार संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इजरायल हमास के साथ अब लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ बमों की बारिश कर रहा है। वहीं ईरान की ओर…
 05 October 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान अपनी वायुसेना की ताकत बढ़ाने में लगा है। पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) ने चीन के पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट FC-31 को खरीदने का फैसला किया है। पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट्स…
 05 October 2024
तेल अवीव: बीते कई दिनों से इजरायली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य अभियान चला रही है। इस संघर्ष में ईरान की भी एंट्री हो गई जब बीते मंगलवार को…
 05 October 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को इस्लामाबाद में पार्टी के धरने में शामिल होने के लिए…
 05 October 2024
प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर उसे खत्म करने की धमकी दी है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने…
 05 October 2024
 तेहरान । ईरान और इजरायल के बीच तनाव जारी है। वहीं, अमेरिका से भी लगातार बयानबाजी हो रही है। वहीं, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को जूमे की नमाज…
 04 October 2024
बेरूत।  इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के फील्ड कमांडर को मार गिराया। इजरायली सेना एयर स्ट्राइक के बाद ग्राउंड ऑपेशन चला रही है। इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि वायुसेना…
 04 October 2024
न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने आतंकवाद को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान को सुनाया है। यूएन में भारत के प्रतिनिधि ने गुरुवार को कहा, 'आतंकवाद दुनिया की शांति के लिए…
 04 October 2024
तेल अवीव: ईरान के मंगलवार रात हुए मिसाइल हमले का इजरायल जल्दी ही जवाब दे सकता है। इजरायली आर्मी कथित तौर पर अगले कुछ दिनों में जवाबी कार्रवाई करने जा रही है। इजरायल…
Advt.