एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट की मंगलवार (9 अप्रैल) को दिल्ली में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। यह घटना इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई, जब पायलट श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट में अन्य फॉर्मेलिटीज कर रहा था।
एयरलाइन के मुताबिक, लैंडिंग के बाद पायलट को परेशानी होना शुरू हो गई थी, थोड़ी देर बाद वह बेहोश होकर गिर गया। पायलट को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पायलट का नाम अरमान है। अरमान की उम्र 28 साल थी और हाल ही में उसकी शादी हुई थी। साथी कर्मचारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद पायलट ने कॉकपिट में उल्टी की थी और फिर एयरलाइन के डिस्पैच ऑफिस में कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई।
हालांकि, अभी तक कार्डियक अरेस्ट की वजहों का पता नहीं लग पाया है, कई बार विमान में एयर टर्बुलेंस की वजह से भी हार्ट अटैक होने की संभावना रहती है। पायलट के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता लग पाएगा।
एयर इंडिया बोला-हम पायलट के परिवार के साथ
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा, "हम अपने साथी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। इस कठिन समय में हम उनके परिवार के साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी गोपनीयता का सम्मान करें और किसी प्रकार की अनावश्यक अटकलें न लगाएं।"
पिछले 25 दिन में फ्लाइट में 3 मौतें
6 अप्रैलः मुंबई से वाराणसी की फ्लाइट में महिला की मौत
मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में 89 साल की महिला की मौत हो गई। इसके बाद विमान की महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि महिला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली थी। उनका नाम सुशीला देवी था। वे मुंबई से फ्लाइट में सवार हुई थीं। उड़ान के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई।
29 मार्च: फ्लाइट में पत्नी के सामने पति की मौत
पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में यात्री की मौत हो गई। लखनऊ में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यात्री के साथ उनकी पत्नी और चचेरे दामाद भी थे। यात्री की पहचान असम के नलबारी निवासी प्रोफेसर सतीश चंद्र बर्मन के रूप में हुई।
वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2163 में सवार होने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई। वे पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ यात्रा कर रहे थे।
21 मार्च: पानी पीकर बेहोश हुआ यात्री, कुछ देर बाद मौत
लखनऊ एयरपोर्ट पर 21 मार्च सुबह एक यात्री की मौत हो गई। यात्री ने फ्लाइट के अंदर बैठे-बैठे दम तोड़ दिया। यात्रियों के मुताबिक- व्यक्ति ने पहले पानी पिया फिर अचानक सीट पर बैठे-बैठे अचेत होने लगा। लैंडिंग के बाद सारे यात्री उतर गए, लेकिन वह बैठा ही रहा। इसके बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने फौरन मेडिकल टीम को बुलाया, लेकिन तब तक यात्री की मौत हो चुकी थी।
घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI-4825 की है। दिल्ली से आने वाली ये फ्लाइट सुबह 8.10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। मृतक आसिफ अंसारी दौला बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे। घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद यात्रियों का कहना है कि यदि क्रू मेंबर्स ने समय रहते ध्यान दिया होता तो आसिफ की जान बचाई जा सकती थी।