पाकिस्तानी सेना में विद्रोह? असीम मुनीर के खिलाफ उतरे उनके ही अफसर, पद नहीं छोड़ने पर आर-पार की धमकी
Updated on
02-04-2025 12:41 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना को देश की सबसे मजबूत संस्था माना जाता है। पाकिस्तान में सियासत से लेकर तमाम बड़े बिजनेस तक सेना की दखल है। हालांकि अब सेना पर भी पाकिस्तान में सवाल उठे हैं और उसे आंतरिक विद्रोह जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ फौज के लोगों ने ही मोर्चा खोल दिया है। पाकिस्तानी सेना के कई अफसर चाहते हैं कि मुनीर पद से हट जाएं। सेना के अफसरों के एक कथित लेटर के लीक ने मुनीर के खिलाफ विद्रोह की चर्चा को दवा दी है। 'द गार्डियंस ऑफ ऑनर' के नाम से लीक इस पत्र ने पाकिस्तान सेना के भीतर दरार को उजागर किया है।
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द गार्डियंस ऑफ ऑनर' नाम के इस लेटर में जूनियर और मिड-लेवल अधिकारियों ने आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए हैं। लीक हुआ ये कथित लेटर सीधे असीम मुनीर को लिखा गया है। इसमें मुनीर पर परिचालन अक्षमता, भ्रष्टाचार, राजनीतिक उत्पीड़न और आर्थिक कुप्रबंधन के आरोप लगाए गए हैं। मुनीर वॉशिंगटन और लंदन में पहले से ही जांच के दायरे में है। ऐसे में उनकी मुश्किल बढ़ गई है।
बढ़ने जा रही है असीम मुनीर की मुश्किल?
द गार्डियंस ऑफ ऑनर नाम की इस लीक चिट्ठी से पता चलता है कि सेना के अफसरों में मतभेद हैं। अफसरों का कहना है कि मुनीर ठीक काम नहीं कर रहे हैं। पत्र में मुनीर से इस्तीफे की मांग की गई है। अफसरों का कहना है कि मुनीर ने सेना और देश का भरोसा खो दिया है। ये चिट्ठी ऐसे समय सामने आई है, जब मुनीर पर अपने रिश्तेदारों को ऊंचे पदों पर बैठाने का आरोप है। मुनीर के परिवार के सदस्यों के सरकार के कामकाज में दखल देने की बात कही जा रही है
पाक सेना के 'विद्रोही' अफसरों का कहना है कि देश के हालात 1971 जैसे हो गए हैं, जब पाकिस्तान की सेना की गलतियों की वजह से पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर बांग्लादेश बन गया था। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जनरल मुनीर ने इस्तीफा नहीं दिया तो वे रावलपिंडी में सेना मुख्यालय की तरफ मार्च करेंगे। पत्र में यह भी कहा गया है कि सेना की साख को बहाल करने के लिए जनरलों की एक परिषद को सत्ता संभालनी चाहिए।
अमेरिका में मुनीर के खिलाफ बिल
पाकिस्तान की सेना के अंदर विरोध के स्वर उठ रहे हैं तो दूसरी ओर जनरल मुनीर की अमेरिका से भी अनबन हो गई है। अमेरिका को पाकिस्तान की आर्थिक नीतियां और विदेश नीति पसंद नहीं आ रही हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान को सैन्य और आर्थिक मदद देने से इनकार किया है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा बिल भी अमेरिका में आया है। यह बिल पास हो जाता है तो जनरल मुनीर की संपत्ति जब्त हो सकती है, उन पर यात्रा प्रतिबंध लग सकता है।
भारत ने बांग्लादेश को दी जानी वाली माल ट्रांसफर फैसिलिटी (ट्रांस-शिपमेंट सुविधा) वापस ले ली है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने 8 अप्रैल को सर्कुलर जारी कर…
बांग्लादेश में इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी बाटा, KFC, पिज्जा हट और प्यूमा जैसे ब्रांड के शोरूम में…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को 75 से ज्यादा देशों पर जैसे को तैसा यानी कि रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। यह उनके फैसले के…
भारतीय बिजनेसमैन श्रुति चतुर्वेदी ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिका में पुलिस और FBI ने उन्हें एयरपोर्ट पर 8 घंटे तक हिरासत में रखा। इसकी वजह से उनकी फ्लाइट…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) को खत्म करने के लिए अमेरिकी संसद कांग्रेस में एक नया बिल पेश किया गया है। इससे अमेरिका में पढ़ने वाले…
टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीनियर ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो को बेवकूफ बताया। नवारो ने एक इंटरव्यू कहा था कि मस्क की…