अमय पटनायक और दादा मनोहर की महाभारत में तमन्ना भाटिया ने लूटी लाइमलाइट, लोग बोले- अब आएगा मजा
Updated on
08-04-2025 04:55 PM
राज कुमार गुप्ता की डायरेक्टेड फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में आया था और इसने खूब तहलका मचाया था। सौरभ शुक्ला और अजय देवगन की चूले-बिल्ली वाली धर पकड़ खूब पसंद की गई थी। इस बार भी वह दोनों तो होंगे ही लेकिन रितेश देशमुख का भी कहानी में जान फूंकते दिखाई देंगे। 2 मिनट 28 सेकेंड के ट्रेलर में क्या कुछ है और लोगों को कैसा लगा, आइए बताते हैं।
'रेड 2' आने वाली 1 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें अजय देवगन, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रितेश देशमुख, सुप्रिया पाठक जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। ट्रेलर में अजय देवगन का किरदार IRS ऑफिसर अमय पटनायक, रितेश के किरदार दादा मनोहर भाई के घर छापा मारने आते हैं। एंट्री भी होती है। पूरा घर तहस-नहस कर दिया जाता है, मगर पुलिस को एक नया पैसा नहीं मिलता। खिसियाकर वह सभी उस वक्त तो चले जाते हैं। मगर फिर इतनी छानबीन करते हैं कि छिपा हुआ काला पैसा खोज निकालते हैं।
'रेड 2' में अजय देवगन और रितेश देशमुख करेंगे धमाल
इस फिल्म को भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार और गौरव नंदा ने प्रोड्यूस किया है। हिंदी भाषआ में ये रिलीज होगी, जिसका इंतजार अब फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। भ्रष्टाचार की कहानी को उजागर करने वाली इस मूवी को लेकर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही दमदार और धमाकेदार ट्रेलर है।' एक ने कहा, 'अजय देवगन और रितेश देशमुख का किरदार पागल करने वाला है।' वहीं, कुछ ने तमन्ना भाटिया के डांस पर गौर फरमाया और कहा अब मजा आएगा।
लोगों का 'रेड 2' ट्रेलर पर रिएक्शन
एक यूजर ने कहा, 'यह फिल्म पूरी तरह से प्रीक्वल रेड की नकल लग रही है। उम्मीद है कि ये फिल्म दिखाने के लिए मेकर्स के पास कुछ नया होगा। क्योंकि ट्रेलर को पिछले पार्ट से काफी मिलता जुलता लग रहा है।' बता दें कि 'रेड' आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। IMDb पर इस फिल्म को 7.4 रेटिंग मिली हुई है। इस मूवी का बजट 40 करोड़ रुपये थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन किया था।
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा…
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी साल जनवरी में 'स्काई फोर्स' के बाद…
फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के…
तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और मोहन बाबू की बेटी लक्ष्मी मांचू का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। एक्ट्रेस ने X पर एक पोस्ट शेयर कर ना सिर्फ इसकी…
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को बेटी को जन्म दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। जिस पर सुनील शेट्टी समेत अन्य ने प्यार लुटाया…