अश्विन और चैतन्य ने बायोफ्यूल पर शोध करते हुए महसूस किया कि कोई भी बड़ा या पैन-इंडिया खिलाड़ी सेक्टर में नहीं था। इसके अलावा, डिमांड और सप्लाई में तीन प्रमुख कारणों से अंतर था - क्वालिटी, सप्लाई स्टेबिलिटी और प्रोडक्टों का कम्प्लायंस। अश्विन ने क्लास 12 तक अपने गृहनगर में कृषि पद्धतियां देखी थीं। चैतन्य और वह अपना कुछ काम करना चाहते थे। अपनी नौकरियों में व्यस्त रहते हुए उन्होंने 2016-17 में व्यावसायिक अवसरों की तलाश शुरू कर दी। अंत में उन्हें सफलता मिली।