बता दें कि अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले के बाद दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन के इंटरनेशनल करियर की तो वह टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया है। उन्होंने बॉलिंग में 537 विकेट लेने के साथ 3503 रन भी बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 156 विकेट और टी20 में 72 विकेट झटके हैं।