Select Date:

सुपेला गदा चौक से देशी शराब दुकान हटाने धरना

Updated on 05-10-2024 11:57 AM

भिलाई ।  सुपेला गदा चौक देशी शराब दुकान हटाने के लिए युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन के नेतृत्व में फिर धरना दिया गया है  मदन सेन ने कहा कि इतने लंबे समय से शराब दुकान हटाए जाने की मांग जनता द्वारा की जा रही है जिसके परिणाम स्वरुप अंग्रेजी शराब दुकान को हटाया गया मगर अंग्रेजी शराब को देशी शराब दुकान में बेची जा रही है जिससे यहां पर और भीड़  बढ़ चुकी है जिससे आम जनमानस में आक्रोश है। युवा शक्ति संगठन कि  मांगों को अनसुनी किया जाना समझ से परे है आम जनमानस की भावनाओं का ध्यान रखते हुए शराब दुकान शीघ्र से शीघ्र हटाया जाना चाहिए।  विदित हो कि युवा शक्ति संगठन के निरंतर आंदोलन धरना प्रदर्शन व सभी जनप्रतिनिधियों  कलेक्टर निगम आयुक्त को ज्ञापन  सौंपा जा चुका है जिसके परिणाम स्वरुप अंग्रेजी शराब दुकान को हटाया गया मगर देसी शराब दुकान को न हटाए जाने से आम जनमानस में आक्रोश है  युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन  शारदा गुप्ता पारस जंघेल ने कहा कि शराब दुकान ऐसे जगह स्थानांतरित की जाए जहां किसी भी आम लोगों को तकलीफ का सामना ना करना पड़े।

संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि हम सभी आंदोलन करते-करते आम जनमानस में निराशा की भावना पैदा हो चुकी है समिति से जुड़े  लोगों आम जनमानस से आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है जिसे बहुत लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । 


अध्यक्ष मदन सेन ने कहा अभी तक हमने  मशाल जुलूस धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव हेतु पदयात्रा तक की जा चुकी है जहां हम सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी भी की जा चुकी थी। इसके बावजूद  लगातार केवल आश्वासन ही मिलता है।हम  2021 से शराब दुकान हटाने के लिए निरंतर ज्ञापन आंदोलन कर रहे है मगर सरकार द्वारा इसे अनियंत्रित स्थापित करने की पहल नहीं की जा रही है पहले सुपेला शराब दुकान हटाने 4000 लोगों ने हस्ताक्षर किया था।जिसमें लोगों ने स्वयं आगे होकर पंडाल में आकर हस्ताक्षर कर शराब दुकान हटाने की मांग की थी। अध्यक्ष मदन सेन ने मांग की है कि जब क्षेत्र की समस्त डेरियो को इकट्ठा कर गोकुलधाम बनाया जा सकता है इसी तर्ज पर सभी शराब दुकानों को एक जगह इकट्ठा कर भट्टीपारा बनाया जाए जहां समस्त सुविधाएं पीने वालों को दी जाए जिससे हर जगह शांति व्याप्त हो सके। शराबी वही पिए हैं और वही सोएं। मुख्य चौराहे पर शराब दुकान होने के कारण अवस्थाओं का अंबार है। सुपेला के निवासी जो उक्त शराब दुकान के आसपास में निवासरत है और व्यापारी गण कई बार शिकायत कर चुके हैं  सुपेला चौक से गदा चौक जाने वाला सबसे व्यस्तम मार्ग है यह सड़क मुख्य मार्ग होने के कारण कोहका स्मृति नगर शांति नगर वैशाली नगर के हजारों लोगों को आवागमन निरंतर इस मार्ग से होता है इसके अलावा क्षेत्र से अनेक  कॉलेज हॉस्पिटल छात्र-छात्राओं का आना-जाना निरंतर लगा रहता है इस रोड पर आए दिन  निरंतर दुर्घटना होती रहती है स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे इस रूट से आवागमन करते हैं और हमेशा अप्रिय  स्थिति का सामना करते है शराबी शराब पीकर गाली गलौज करते हैं रोड पर ही शराब पीकर शराब के डिस्पोजल फेंक देते हैं यहां से एंबुलेंस फायर विकेट का निकलना विपरीत परिस्थितियों में  मुश्किल होगा शराब दुकान के आसपास सड़क तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है 


यहां पर आने वाली महिलाएं एवं बच्चे इस रोड से आज आने जाने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं  अगर निकट भविष्य में प्रशासन इस शराब दुकान को नहीं हटाता तो इसके लिए एक बड़ा जन आंदोलन फिर खड़ा किया जाएगा । युवा शक्ति संगठन ने  शीघ्र से शीघ्र शराब दुकान हटाने की मांग की है मांग करने वाले में प्रमुख रूप से अध्यक्ष मदन सेन शारदा गुप्ता,   पारस जंघेल  जुनेब खान , पूर्व पार्षद राजेश प्रधान पूर्व पार्षद दीपक भोंडकर निहाल ठाकुर अमिताभ भट्टाचार्य नीशु पांडे बंटी नाहर सुनील शर्मा  भारती बेन   पिंकू तिवारी , प्रदीप पांडे धनेश्वर चौहान  , टिंकू प्रशांत क्षीरसागर मणि वर्मा , रमेश देशमुख अजय प्रसाद नारायण सोनी जहांगीर हुसैन योगेश यादव श्रेयांश साहू मुकेश नेताम  माला ठाकुर बबलू तांडी गंगा प्रसाद मंडावी वंशराज चौधरी दिनेश चंद्र सुंदर जायसवाल मूलचंद जायसवाल भीमसेन राय लोकेश बंछोर टिकेश्वर साहू  रूपलाल वर्मा गंगाबाई मालती रेशम लता साहू कौशल्या कविता मेश्राम इंदु मेश्राम सेवती देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 05 October 2024
कोरबा ।  अपने घर की परछी में मक्के का बीज निकालती रामबाई खुश है कि इस बार दशहरा-दीपावली के त्यौहार के समय बहुत ज्यादा आर्थिक समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। शहर…
 05 October 2024
कोरबा ।  विगत 20 से 25 दिनों में कोरबा जिला के विभिन्न प्रतिष्ठानों से जैसे रूपेन्द्र किराना जैलगांव चौक, बालाजी जनरल स्टोर आरएसएस नगर, विशाल जनरल स्टोर कटघोरा से डालडा (वनस्पति…
 05 October 2024
कोरबा ।  अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कटघोरा रोहित सिंह, तहसीलदार दर्री एवं तहसीलदार दीपका द्वारा एसईसीएल प्रभावित ग्राम जटराज, पाली, पडनिया, खोडरी, रिस्दी, का दौरा कर भूविस्थापितों से मिलकर रोजगार एवं पुर्नवास…
 05 October 2024
बिलासपुर।  शहर के प्रमुख मार्गों में से एक गोलबाजार के दोनों छोर पर बड़ी आबादी निवास करती है। शाम के समय लोग अपने घरों को लौटते हैं और तोरवा से…
 05 October 2024
रिसाली ।  वार्ड 23 प्रगति नगर में निर्माणाधीन मंदिर में पेवर ब्लाॅक लगाया जाएगा। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शुक्रवार को भूमिपूजन किया। लघु उद्यान सौन्दर्यीकरण के तहत यह कार्य…
 05 October 2024
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर रतनपुर स्थित महामाया मंदिर परिसर में ट्रस्ट पदाधिकारियों व अधिकारियों की बैठक लेकर नवरात्रि के दौरान व्यापक…
 05 October 2024
भिलाई ।  सुपेला गदा चौक देशी शराब दुकान हटाने के लिए युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन के नेतृत्व में फिर धरना दिया गया है  मदन सेन ने कहा…
 05 October 2024
दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर नक्शा नवीनीकरण की तहसीलवार जानकारी ली। नक्शा नवीनीकरण के कार्य को विशेष अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण…
 05 October 2024
कोंडागांव, ।  जगदलपुर में आयोजित जोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 में कोंडागांव जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में कोंडागांव के…
Advt.