Select Date:

मेगा ऑक्शन नियम से खुश नहीं हैं आधी IPL फ्रेंचाइजी:राइट टु मैच में बदलाव पर सबसे ज्यादा विवाद, पुराना नियम चाहते हैं

Updated on 05-10-2024 02:33 PM

IPL मेगा ऑक्शन के नियमों में बदलाव से कुछ टीमें खुश नहीं हैं। सबसे ज्यादा विवाद राइट टु मैच नियम में बदलाव को लेकर हो रहा है। कुछ टीमों ने BCCI को लेटर लिखकर आपत्ति भी जताई है।

बोर्ड ने 28 सितंबर को लीग की नई रिटेंशन पॉलिसी लागू की थी, इनमें राइट टु मैच कार्ड नियम की वापसी हुई। इस नियम के अनुसार, टीमें अगर किसी प्लेयर को रिटेन नहीं कर पाती हैं, तो उन्हें मेगा ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अपने साथ रख सकेंगी। हालांकि, इसमें एक बदलाव हुआ है जो टीमों को पसंद नहीं आ रहा।

मान लीजिए, रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया। उनका नाम ऑक्शन में आया और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 करोड़ रुपए में खरीद लिया। अब अगर मुंबई चाहे तो RTM कार्ड का इस्तेमाल कर रोहित को 10 करोड़ रुपए में अपने साथ ही रख सकती है।

आगे कुछ सवालों में पढ़िए पूरा मामला?

1. किस नियम पर विवाद हुआ है? 

नई रिटेंशन पॉलिसी में राइट टु मैच कार्ड की वापसी हुई है। इसी नियम पर विवाद हुआ है। इस नियम के अनुसार, टीमें चाहें तो अपने नॉन-रिटेन (जिसे रिटेन नहीं किया गया है) को नीलामी के दौरान अपने पास रख सकती हैं।

2. राइट टु मैच कार्ड के नियम में क्या बदलाव हुआ है।

इस बार एक नया क्लॉज जोड़ा गया। जिसके अनुसार नॉन रिटेन खिलाड़ी पर बोली लगाने वाली टीमों के पास राइट टु मैच कार्ड के बाद खिलाड़ी की कीमत बढ़ाने का मौका रहेगा। मान लीजिए, चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 प्लेयर रिटेन किए और उनके पास एक RTM कार्ड बचा है। टीम मोईन अली को रिटेन नहीं कर सकी। अब अगर ऑक्शन में हैदराबाद ने मोईन को 6 करोड़ रुपए देकर खरीदा, तो चेन्नई अपने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर मोईन को अपनी टीम में ही रख सकती है।

नए क्लॉज के अनुसार, जैसे हैदराबाद ने मोईन पर 6 करोड़ की बोली लगाई और CSK ने RTM कार्ड यूज किया, तो हैदराबाद उस कीमत को बढ़ा कर 9 या 10 करोड़ रुपए तक भी कर सकती है। अब अगर CSK ने RTM कार्ड यूज किया तो उन्हें बढ़ी हुई कीमत में मोईन को खरीदना होगा। अगर CSK ने RTM कार्ड यूज नहीं किया तो मोईन बढ़ी हुई कीमत में हैदराबाद के पास चले जाएंगे।

3. क्लॉज पर विवाद क्यों हुआ है?

इस क्लॉज से राइट टु मैच कार्ड यूज करने वाली टीम का नुकसान होगा। या तो उसे ज्यादा पैसे देने होंगे या फिर खिलाड़ी को छोड़ना होगा।

4. फ्रेंचाइजी का क्या कहना है? 

कुछ फ्रेंचाइजी ने बोर्ड को पत्र लिखकर कहा है कि अतिरिक्त मौकों से यह नियम कमजोर होगा। राइट टु मैच कार्ड का उद्देश्य खिलाड़ी की मार्केट वैल्यू तय करना है। यदि कोई फ्रेंचाइजी खिलाड़ी पर मनमाने ढंग से बोली लगाएगी और उतनी कीमत कार्ड का इस्तेमाल करने वाली फ्रेंचाइजी को चुकानी होगी तो यह उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

5. नए क्लॉज के पीछे बोर्ड का क्या तर्क है? 

बोर्ड ने नई रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा करते हुए राइट टु मैच कार्ड नियम पर कहा था कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को खिलाड़ी के लिए अपनी बोली बढ़ाने का एक अंतिम अवसर दिया जाना चाहिए। इसके बाद ही राइट टु मैच कार्ड रखने वाली टीम अपने अधिकार का प्रयाग कर सकती है। बोर्ड ने यह भी कहा था कि यह बोली कितनी भी बड़ी हो सकती है।

6. कितने राइट टु मैच कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है?

हर टीम नीलामी में ज्यादा से ज्यादा 6 राइट टु मैच कार्ड का प्रयोग कर सकती है। इस कार्ड का इस्तेमाल तभी हो सकता है, जब टीम ने किसी खिलाड़ी को रिटेन न किया होगा। यानी कि रिटेन खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने पर राइट टु मैच कार्ड की संख्या कम होगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 05 October 2024
नई दिल्ली: महिला ग्रैंड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर तानिया सचदेव पिछले दिनों हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित चेस ओलिंपियाड में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सबसे अनुभवी सदस्य थीं।…
 05 October 2024
पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां माला अशोक अंकोला (77) का शव पुणे में प्रभात रोड स्थित उनके घर पर संदिग्ध हालात में मिला है। चेहरे पर चोट के निशान…
 05 October 2024
साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड पर 174 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के दम पर टीम ने 3 मैचों की सीरीज…
 05 October 2024
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ईरानी ट्रॉफी का आज फाइनल डे रहा। मुंबई ने रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर 27 साल बाद ईरानी ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। कप्तान…
 05 October 2024
न्यूजीलैंड ने दुबई में शुक्रवार को विमेंस टी-20 वर्ल्डकप 2024 में भारत को 58 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने 20…
 05 October 2024
IPL मेगा ऑक्शन के नियमों में बदलाव से कुछ टीमें खुश नहीं हैं। सबसे ज्यादा विवाद राइट टु मैच नियम में बदलाव को लेकर हो रहा है। कुछ टीमों ने…
 03 October 2024
नई दिल्ली: जब एक ओवर में 28 रनों की जरूरत हो तो गेंदबाजी टीम की जीत पक्की मानी जाती है। हालांकि कई बार बल्लेबाजों के इरादे कुछ और होते हैं और…
 03 October 2024
नई दिल्ली: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब किया है। अजहरुद्दीन सितंबर 2019 में…
 03 October 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को ईडी का समन मिला है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते उनपर पैसों के हेरफेर का आरोप है। भारत के…
Advt.