श्रद्धा आर्या ने 4 महीने बाद दिखाया बच्चों का चेहरा और नाम का भी किया ऐलान, बहुत ही खूबसूरत और प्यारा है मतलब
Updated on
02-04-2025 01:29 PM
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। 29 अप्रैल 2024 को वह एक बेटे और एक बेटी की मां बनी थीं। हालांकि जन्म के चार महीने तक उन्होंने बच्चों का चेहरा नहीं दिखाया है। हालांकि उनका नाम क्या रखा है, वो जरूर बता दिया है। साथ ही एक बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने घिबली ट्रेंड को फॉलो करते हुए, जिगर के टुकड़ों से दुनिया को रूबरू करवा दिया है।
श्रद्धा आर्या ने 1 अप्रैल को 4 फोटोज पोस्ट कीं। पहले में दोनों बच्चे लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरे में बेटा, तीसरे में बेटी और फिर चौथी फोटो में एक्ट्रेस अपने पति और बच्चों के साथ दिखाई दे रही हैं। मतलब पूरी कम्पलीट फैमिली देखने को मिल रही है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा और बताया कि उनके बच्चों का नाम क्या है।
श्रद्धा आर्या के बच्चों का नाम
श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे दो छोटे बवंडरों से मिलिए- शौर्य और सिया। जुड़वा बच्चे। पहले जीवन बहुत शांत था। बस इतना बवाल नहीं था।' इसमें उन्होंने Ghibli के जरिए ही सही, बच्चों का चेहरा दिखाया है। इंडस्ट्री के दोस्तों ने तारीफ की। और फैंस ने भी प्यार लुटाया है। नाम को भी अच्छा-प्यारा बताया है। एक यूजर ने लिखा, 'शौर्य तो आपके रील बेटे का नाम है।' और अन्य ने भी श्रद्धा की भर-भरकर तारीफ की।
श्रद्धा आर्या के बच्चों के नाम का मतलब
श्रद्धा आर्या के बेटे शौर्य के नाम के मतलब की बात करें तो वह है- बहादुरी, वीरता, पराक्रम, शूरता। एक एक संस्कृत का शब्द है। वहीं, बेटी सिया के नाम की बात करें तो उसका मतलब- देवी सीता, सफेद चांदनी, एक सुंदर स्त्री होता है। तो उन्होंने बेटे को शूरवीर और बेटी को देवी का नाम दिया है, जो कि बेहद ही खूबसूरत है।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो…