Select Date:

पोस्टमॉर्टम के लिए मांगे 10 हजार, कांग्रेस करेगी जांच:शव वाहन भी नहीं दिया, बाइक से ले गए लाश

Updated on 21-05-2025 12:50 PM
सरगुजा, सरगुजा के सिलसिला में दो बच्चों की डूबने से मौत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर के 10-10 हजार रुपए मांगे जाने की जांच कांग्रेस की 8 सदस्यीय टीम करेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण ने यह टीम बनाई है। परिजनों को शव वाहन नहीं मिला तो बाइक से ही शव लेकर गांव तक गए।

वहीं खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर कलेक्टर सरगुजा ने लुण्ड्रा बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) डॉ. राघवेंद्र चौबे को सस्पेंड कर दिया है। रघुनाथपुर में ड्यूटी डॉक्टर अमन जायसवाल को बॉन्ड रिलीव कर दिया गया है। प्रशासन ने दोनों परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भी मंगलवार शाम सौंप दिया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, रघुनाथपुर पुलिस चौकी के सिलसिला में रविवार दोपहर दो बच्चे ट्यूबवेल के पास खेल रहे थे। दोनों बच्चे खेलते हुए पास स्थित डबरी में नहाने गए और डूब गए। करीब दो घंटे बाद परिजन उन्हें खोजते हुए मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो गई थी।

एक बच्चे का नाम सूरज गिरी (5 साल) पिता विनोद गिरी और दूसरे बच्चे का नाम जुगनू गिरी (5 साल) पिता शिवा गिरी है। परिजनों का ये भी आरोप है कि एम्बुलेंस 108 की टीम को घटना की जानकारी दी गई थी। 6-7 बार कॉल किया गया लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची।

दूसरे दिन पोस्टमॉर्टम करने के लिए मांगे गए रुपए

दोनों बच्चों को बाइक से लेकर परिजन रघुनाथपुर हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक परिजनों ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया और शवों को वापस घर ले गए। समझाइश के बाद वे सोमवार को फिर से शवों का पोस्टमॉर्टम कराने हॉस्पिटल पहुंचे।

मृत बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि रघुनाथपुर हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए पैसे मांगे गए। डॉ. अमन जायसवाल ने दोनों बच्चों के पोस्टमॉर्टम के लिए 10-10 हजार मांगे। कहा कि, कल पोस्टमॉर्टम कराते तो पैसे नहीं लगते।

प्रथम दृष्टया मिली लापरवाही, हुई कार्रवाई

मामला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तक पहुंचा तो उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सरगुजा कलेक्टर मंगलवार को सिलसिला पहुंचे और परिजनों से बात की। परिजनों ने आरोपों को दुहराया और बताया कि डॉक्टर अमन जायसवाल ने एक मृत बच्चे के पिता को कमरे में बुलाकर 10-10 हजार रुपए पोस्टमॉर्टम के लिए मांगे थे।

कलेक्टर ने दोनों डॉक्टरों पर कार्रवाई का आदेश जारी किया। कलेक्टर के निर्देश पर धौरपुर एसडीएम ने पीड़ितों के घर पहुंचकर राहत राशि का चेक सौंपा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 May 2025
रायपुर/भिलाई, छत्तीसगढ़ के चर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाले में मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू) की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी की टीमों ने दुर्ग-भिलाई, धमतरी, महासमुंद समेत 39…
 21 May 2025
रायपुर, अवैध अप्रवासी, घुसपैठिए जैसे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, रोहिंग्याओं की तलाशी के लिए राज्य में पहली बार 33 जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है। रायपुर में एएसपी…
 21 May 2025
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में महुआ शराब की बिक्री हो रही है। गांव और उसके आसपास जंगलों में महुआ शराब बनाया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को बंगुरसिया की काफी…
 21 May 2025
बिलासपुर, बिलासपुर में भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। बिजली और पानी की समस्या से परेशान महिलाएं…
 21 May 2025
कांकेर, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सली सर्चिंग से वापस कैंप लौट रहे डीआरजी के दो जवानों पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। हादसे में धर्मेंद्र सोरी और संजय गढ़पायले…
 21 May 2025
दुर्ग, दुर्ग जिले की दुकानों में मिलावटी शराब बिकती हुई पाई गईं। इसके साथ ही जिले की कई दुकानों में ओवर रेटिंग और अधिक कमीशन देने वाले ब्रांड की शराब बेचना…
 21 May 2025
सरगुजा, सरगुजा के सिलसिला में दो बच्चों की डूबने से मौत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर के 10-10 हजार रुपए मांगे जाने की जांच कांग्रेस की 8 सदस्यीय टीम करेगी।…
 21 May 2025
हाईकोर्ट ने बिलासपुर जिले में जल संकट, शहर में जलभराव की समस्या और सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मीडिया रिपोर्ट…
 21 May 2025
रायपुर, बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे बुधवार सुबह चुनाभट्टी के पास पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और…
Advt.